धमतरी। जिले के नवागांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। यह घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है। आरोपी बेटे भागीरथी साहू ने पिता जनक साहू पर फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक, आरोपी भागीरथी साहू और उसके पिता जनक साहू के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। घटना के दिन विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी ने घर के सामने रखे फावड़े से अपने पिता पर कई वार किए। गंभीर चोटों के कारण जनक साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी भागीरथी ने थाने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना की वजह बना। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।