भिलाई नगर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वैशाली नगर स्थित लोकांगन में एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में वैशाली नगर विधानसभा के निवासियों के लिए फ्री लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जहां जिनके पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे अपना टू व्हीलर लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच सकते हैं।
विधायक रिकेश सेन ने इस अवसर पर कहा, “आजकल बहुत से युवा और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी दुपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कईयों ने अब तक लायसेंस नहीं बनवाया है। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि बिना लाइसेंस वाहन चलाना कानूनी तौर पर गलत है।” उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती पर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि लोग लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक हों और यातायात नियमों का पालन करें।
शिविर में परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। इच्छुक व्यक्ति इस शिविर में अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 8वीं या 10वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड (दोनों में से कोई एक) और एक पासपोर्ट साइज फोटो (यदि हो तो) शामिल हैं।
विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के सभी निवासियों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और यदि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो इस शिविर में शामिल होकर लर्निंग लाइसेंस बनवाएं।