० पूर्व विधायक राजमन बेंजाम ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
तोकापाल। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के किलेपाल हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व विधायक राजमन बेंजाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर राजमन बेंजाम ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजमन बेंजाम ने आगे कहा कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट का निरंतर आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि किलेपाल प्रीमियर लीग को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि खेल प्रेमियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ करते हैं। अंत में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित होते रहेंगे।
ऑक्शन से चुने गए खिलाड़ी
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किलेपाल प्रीमियर लीग 2024, चैप्टर – 3 का रोमांचक समापन हो गया है। हाई स्कूल ग्राउंड बड़े किलेपाल में 18 से 22 दिसंबर तक चले इस टूर्नामेंट में आरके वारियर्स काकलूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोड़ेनार राइडर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। किलेपाल क्रिकेट क्लब केसीसी द्वारा आयोजित इस लीग में 8 फ्रैंचाइज़ी टीमों – आरके वारियर्स, कोड़ेनार राइडर्स, गुंडाधुर 11, आरवीएस, एसएसजी, जीतू मेमोरियल, किलेपाल नाइट राइडर्स, आर वन 11 ने भाग लिया। आईपीएल के नियमों के अनुसार लीग मैच, क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच खेले गए। 168 खिलाड़ियों में से 120 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से हुआ।
फाइनल मुकाबले में आरके वारियर्स काकलूर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कोड़ेनार राइडर्स की टीम 10 ओवर भी नहीं खेल पाई और 81 रन पर सिमट गई। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरके वारियर्स काकलूर ने 8.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
इन्हें मिला खिताब
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विजेता टीम आरके वारियर्स काकलूर के ऑनर रविन्द्र मरकाम ने आयोजक समिति को आभार व्यक्त किया। उप विजेता कोड़ेनार राइडर्स रही। मैन ऑफ द सीरीज रमेश कुमार, बॉलर ऑफ द सीरीज रमेश कुमार, बैट्समैन ऑफ द सीरीज सनी डेविड, फील्डर ऑफ द सीरीज हरेंद्र कुमार रहे। केपीएल हर साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक टूर्नामेंट साबित हो रहा है। इस साल भी दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का भरपूर लुत्फ़ उठाया।