रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के सामने स्थित सिप एंड बाइट कैफे में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण कैफे से धुआं बाहर आने लगा, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सुबह के समय तेलीबांधा तालाब के पास स्थित सिप एंड बाइट कैफे में आग लगी। कैफे से बाहर निकलते धुएं को देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि दुकान के ऊपर एक अस्पताल भी स्थित है, जिससे लोगों में और भी डर फैल गया। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग की घटना के कारण इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।