0 एसडीएम से मौर्य ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
बकावंड। महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले कांग्रेस नेता पर कार्रवाई के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वनवासी मौर्य ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले मे कड़ी कार्रवाई करने की मांग एसडीएम से की है।
बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत टलनार निवासी कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मुफ्त में पाने के लोभ में इस नेता ने अपने परिवार की एक कुंआरी लड़की को शादी शुदा बताकर योजना का लाभ दिलवा दिया है। योजना का बेजा लाभ लेने के लिए इस नेता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे में रखकर फार्म भरवा लिए। यह भी बताया गया है कि इस कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इन महिलाओं में बुधमनी पति लखमू राम बघेल महतारी वंदन योजना पंजीयन क्रमांक 006073739, पार्वती पति पदम पंजीयन क्रमांक 006076077 और कलावती पति कुरसो पंजीयन क्रमांक 6081187 शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि ये तीनों महिलाएं विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता जानकी राम भारती के परिवार की हैं और उनके फर्जी दस्तावेज पेश कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। उप सरपंच और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम बकावंड से कर मामले की जांच कराने की मांग की है। यह मामला हमारे संवाददाता अर्जुन झा द्वारा उजागर किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य वनवासी मौर्य एक्शन मोड में आ गए हैं। श्री मौर्य ने रविवार को इस संवाददाता के पास एक वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि कांग्रेस नेता का यह कृत्य क्षमा करने योग्य नहीं है। वे अपने परिवार की महिलाओं को गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ दिला रहे हैं, यहां तक कि अपने परिवार की कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर उसके नाम से हर माह महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त कर रहे हैं। श्री मौर्य ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर बकावंड एसडीएम से चर्चा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।