रायपुर। राजधानी के थाना टिकरापारा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में एक महिला के साथ चाकू से जानलेवा हमला कर उसके गले का मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी निलेश बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 9 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब महिला अपने फैंसी स्टोर में अकेली थी और आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
प्रार्थिया रजनी नंदे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने पहले दुकान में सामान खरीदा और भुगतान के बहाने बाद में आने की बात कह कर चला गया। कुछ देर बाद वह दोबारा दुकान में आया और महिला को ऊपर ले जाकर चाकू से हमला किया, फिर मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान की और उसे आरडीए कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी निलेश बघेल ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर यह लूट की घटना की थी। आरोपी के कब्जे से लूट का सोने का लॉकेट और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 75,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- निलेश बघेल (27)
निवासी ग्राम रसूलपुरा, जिला दतिया, मध्यप्रदेश, वर्तमान में आर.डी.ए. कॉलोनी, बोरियाखुर्द रायपुर
इस कार्रवाई में थाना टिकरापारा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।