रायपुर। राजधानी में उधारी रकम को लेकर हुए विवाद के बाद दो सगे भाईयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 20 दिसंबर 2024 को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लाखेनगर स्थित जय माता दी होटल के पास हुई, जहां उधारी को लेकर विवाद बढ़ने पर आरोपी शुभम मिश्रा और उसके साथियों ने चाकू से हमला किया।
प्रार्थी रितेश आडवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका परिवार जब घर लौट रहे थे, तभी आरोपी शुभम मिश्रा और उसके साथी अजय आडवानी से मारपीट करने लगे। शुभम मिश्रा ने चाकू से अजय आडवानी पर हमला किया और पास पड़ी पत्थर से प्रार्थी के सिर पर वार किया। इस हमले में दोनों भाई घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों, जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है, गिरफ्तार किए गए आरोपी शुभम मिश्रा उर्फ मिश्रा एक आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ रायपुर और राजनांदगांव जिले में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और पत्थर बरामद किए हैं। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।