रायपुर। अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल और उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह की अगुवाई में क्राईम ब्रांच की टीम ने आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत 100 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया।
इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपराधियों की परेड ली और उन्हें कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहें और अपने साथी अपराधियों के बारे में जानकारी पुलिस को दें। इन अपराधियों को हिदायत दी गई कि वे अपने संबंधित थानों में हाजिरी दें और शांति से अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें।
पुलिस ने उन्हें यह भी कहा कि यदि उनके निवास क्षेत्रों में कोई छोटी-बड़ी घटना घटित होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और क्षेत्र की सुरक्षा, शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
इसके अलावा, पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने वाले अपराधियों को भी चेतावनी दी। ऐसे व्यक्तियों के आईडी को सायबर सेल की टीम द्वारा डिलीट किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत अब तक 150 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में अपराधों पर काबू पाया जा सके और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।