रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। टिकरापारा थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर की शाम एक 18 वर्षीय युवक आरव धोटे पर मोहल्ले के ही युवक प्रीतम यादव ने चाकू से हमला किया। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फिर से चाकूबाजी की धमकी दी।
घटना का विवरण
आरव धोटे 19 दिसंबर की शाम 7:30 बजे बाजार गया हुआ था। इस दौरान अमृत चौक के पास प्रीतम यादव ने नुकीली चीज से उसके दाहिने पैर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने टिकरापारा थाने में FIR दर्ज करवाई।
सोशल मीडिया पर लाइव धमकी
FIR दर्ज होने के बाद आरोपी प्रीतम यादव ने अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोबारा चाकू मारने की धमकी दी। वीडियो में आरोपी हाथ में धारदार हथियार लेकर गाली-गलौच करता हुआ नजर आया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। आरोपी और उसके साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को भी जांच के दायरे में लिया है।
अपराधियों के बढ़ते हौसले
राजधानी में चाकूबाजी और सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी देने की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।