कोरबा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की सिर पर गहरी चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। घटना बांगों थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, पत्नी पैदल चलते-चलते थक गई थी और उसने आगे चलने से मना कर दिया, जिससे गुस्साए पति ने उसे लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी के इनकार से आक्रोशित पति ने उसे इतना मारा कि उसकी सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसने वहीं दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो,