सांसद महेश कश्यप की पहल पर बस्तर में होगा सड़क सुविधाओं का विस्तार

0  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप
0 लालबाग आमागुड़ा चौक पर में फ्लाई ओवर बनाने की मांग रखी सांसद ने 
जगदलपुर। दिल्ली प्रवास के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप बस्तर के हित में काम कराने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वे लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे उनके विभागों से संबंधित कार्यों को स्वीकृति दिलाने की पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में सांसद महेश कश्यप ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को धमतरी से जगदलपुर फोरलेन की स्वीकृति हेतु स्मृति चिन्ह भेंटकर श्री गडकरी को बधाई दी। सांसद श्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 जगदलपुर से नगरनार को जोड़ने के संबंध में श्री गडकरी से विस्तृत चर्चा की।
इसके साथ ही सांसद महेश कश्यप ने जगदलपुर से सुकमा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को फोरलेन बनाने की भी मांग केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 को जगदलपुर नगर से जोड़ने की सौगात प्रदान करने का आग्रह श्री कश्यप ने किया। जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक पर हो रही छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से किया है। उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद से ही महेश कश्यप बस्तर के विकास और यहां के लोगों को जन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की थी। उन्होंने श्री सिंधिया से बस्तर में मोबइल नेटवर्क कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों के सुदूर गांवों में टॉवर स्थापित कराने, डाक घरों का उन्नयन कराकर पर्याप्त संसाधन और स्टॉफ उपलब्ध कराने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *