बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय गजेंद्र देवांगन ने पारिवारिक विवादों और पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले गजेंद्र ने घर की दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और पारिवारिक समस्याओं का जिक्र किया। गजेंद्र ने अपनी पत्नी, सास, ससुर, और साले पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके अलावा, सुसाइड नोट में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी उल्लेखित है, जिस पर 50,000 रुपये न लौटाने का आरोप है।
गजेंद्र के सुसाइड नोट के अनुसार, वह अपनी पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार बच्चों को छोड़कर मायके जाने से मानसिक रूप से परेशान था। गजेंद्र और उसकी पत्नी राजेश्वरी देवांगन के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो पत्नी के धर्म परिवर्तन के बाद और अधिक बढ़ गया। गजेंद्र ने इस मामले को लेकर 8 दिसंबर को अर्जुन्दा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुन्दा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन व्यक्तियों के नाम हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।