० मुदवेंडी में 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बरामद
० सीआरपीएफ ने फेर दिया नक्सली मंसूबे पर पानी
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुदवेंडी में स्थापित सुरक्षा बलों के कैंप को उड़ाने और जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने के नक्सलियों के मंसूबे को सीआरपीएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। कैंप से महज कुछ दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बिछा रखे थे। सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ की 199वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के लगाए बमों को ढूंढ निकाला।
सूत्रों ने बताया कि यह सीरियल बम नक्सलियों द्वारा जवानों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे। इस सीरियल बम पर जवानों की नजर पड़ी तुरंत बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया। ग्राम मुदवेंडी में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन का कैंप स्थापित हुए एक साल होने जा रहा है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई तथा नक्सलियों के नापाक इरादे असफल हो गए। गंगालूर थाना क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।