गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड, 22 वर्षीय मधुर जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वनप्लस 9 प्रो, आईफोन 14 प्रो, एचपी लैपटॉप, और एप्पल टैबलेट जैसे कीमती सामान जब्त किए हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।

मधुर जैन और उसके साथी रितेश सुल्तानिया, 14 मई 2024 को आईपीएल के दिल्ली और लखनऊ के मैच के दौरान छपराटोला में पुलिस के छापे से बचकर फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने गिरोह की लगातार निगरानी की और आखिरकार मुख्य आरोपी मधुर जैन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ के दौरान, मधुर जैन ने अपने अपराधों को स्वीकार किया और गिरोह की पूरी गतिविधियों का खुलासा किया। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट स्काईएक्सचेंज.कॉम का संचालन कर रहा था। इसके अलावा, उन्होंने “Rajaranibook” नामक एक फर्जी बेटिंग वेबसाइट भी बनाई थी, जिसका प्रचार वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Telegram और Instagram के माध्यम से करते थे। गिरोह ने लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खातों और सिम कार्डों का इस्तेमाल भी किया।

पुलिस ने गिरोह के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120B, 465, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट की धारा 66C और 66D भी आरोपियों पर लागू की गई है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस के विभिन्न अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, जिनमें निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, और आरक्षक राजेश शर्मा और सुरेन्द्र विश्वकर्मा शामिल हैं। इस सफलता के साथ अब गिरोह की पूरी चेन का खुलासा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *