बस्तर संभाग के हर क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जुटे सांसद महेश कश्यप, मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया से

०  केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया सांसद कश्यप को 
जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को बस्तर से जुड़े अनेक विषयो से अवगत कराया।
सांसद महेश कश्यप लगातार बस्तर के ज्वलंत और जनहित के मुद्दों को दिल्ली तक पहुंचाकर उनका निराकरण करवा रहे हैं। जिस पर लगातार केंद्र की सरकार इस कार्य करती भी नजर आ रही है। सांसद श्री कश्यप ने मंत्री श्री सिंधिया से बस्तर संभाग के सुदूर क्षेत्र बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों में चली आ रही मोबाईल नेटवर्क की समस्या से उन्हें अवगत कराया। सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को इस दौरान मांग पत्र सौंपकर शीघ्र ही इन सभी जनहित समस्याओं का निराकरण करने हेतु आग्रह किया है।बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौपे पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। क्षेत्र में पूर्व एक ही जिला बस्तर था, लेकिन अब दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नरायणपुर एवं बीजापुर जिलों का निर्माण कर दिया गया है। इन जिलों के डाकघरों का उन्नयन कर वहां स्टाफ एवं सुविधाओं का विस्तार किया जाए। डाक विभाग में की जा रही भर्तियों में स्थानीय लोगों की एवं स्थानीय जनजातियों की
अनदेखी की जा रही है। अन्य राज्य के लोगों का चयन बस्तर संभाग में किया जा रहा है। देखने में आया है कि नियुक्ति के कुछ समय बाद ही यह लोग बस्तर से अपना तबादला करा लेते हैं। इसलिए भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्रथमिकता दी जाए। श्री कश्यप ने कहा है कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा व नारायणपुर जिलों में सबसे ज्यादा मोबाईल नेटवर्क की समस्या है। इन जिले के ग्रामों को मोबाईल कनेक्टविटी से जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा मोबाईल टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाए।बस्तर सांसद महेश कश्यप की मांगों को पुरा करने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *