बिलासपुर। जिले में मूक-बधिर छात्रा कुमारी पल्लवी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश रवि को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा ने अपने सहपाठी द्वारा मारपीट किए जाने से परेशान होकर आश्रयदत्त कर्मशाला के आश्रम की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
घटना की जानकारी
12 दिसंबर को कुमारी पल्लवी, जो कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी, ने आश्रम की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मारपीट से परेशान थी छात्रा
पल्लवी एक मूक-बधिर छात्रा थी, जो न बोल सकती थी न सुन सकती थी। जांच में पता चला कि सूरजपुर के ग्राम महगई निवासी आकाश रवि ने घटना से पहले पल्लवी के साथ मारपीट की थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। इस संबंध में पल्लवी ने अपनी कपनी बहन से वीडियो कॉल पर बात की और इस घटना की जानकारी दी थी।
आरोपी ने किया स्वीकार
मामले की जांच में पुलिस ने साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद ली और आरोपी आकाश रवि से पूछताछ की। पूछताछ में आकाश ने अपने खिलाफ आरोपों को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।