सट्टा किंग दिनेश टेकवानी और एजेंट गिरफ्तार, लाखों की सट्टा पट्टी जब्त

बिलासपुर। शहर में सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़े सट्टा कारोबारी दिनेश टेकवानी और उसके एजेंट अनिल गंगवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, लाखों रुपए की सट्टा पट्टी और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।

सैलरी पर एजेंट रखकर चला रहा था सट्टा कारोबार

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तोरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान अनिल गंगवानी ने खुलासा किया कि वह दिनेश टेकवानी के लिए सट्टा लिखता था और इसके लिए उसे 20 हजार रुपए प्रति माह सैलरी दी जाती थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने स्वर्ण जयंती नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी से दिनेश टेकवानी (59) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत बीएनएस की धारा 112 और 6 (क), 6 (ख), 7 (1), 7 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस लंबे समय से सट्टेबाजी के सरगनाओं को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *