रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अबूझमाड़ क्षेत्र में हाल ही में हुई कथित मुठभेड़ में घायल बच्ची से मुलाकात की। डीकेएस अस्पताल में बच्ची का हाल-चाल जानने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बस्तर में आदिवासियों के खिलाफ की जा रही कथित हिंसा पर गंभीर आरोप लगाए।
दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले ही बस्तर के निर्दोष आदिवासियों की हत्या की जा रही है। 11 दिसंबर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “ग्रामीणों का कहना है कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली और पांच निर्दोष आदिवासी मारे गए हैं। क्या डर से भागते हुए ग्रामीणों को नक्सली कहा जा सकता है?” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब आदिवासी अपने घरों में काम कर रहे थे तो उन्हें उठा कर मुठभेड़ में मार दिया गया। उन्होंने इसे “टार्गेटेड एनकाउंटर” करार देते हुए कहा कि यह सरकार निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ हिंसा को दबाने का प्रयास कर रही है।
दीपक बैज ने केंद्र और राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा, “क्या निर्दोष आदिवासियों को मारकर नक्सलियों का सफाया किया जाएगा? 15 साल की सरकार में बस्तर का क्या हाल है? हम ताड़मेटला जैसे घटनाओं को देख चुके हैं, जब आदिवासियों के घर जलाए गए थे। हम बस्तर में शांति चाहते हैं, लेकिन निर्दोष आदिवासियों की हत्या करके शांति लाने की बात को हम कतई मंजूर नहीं करेंगे।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से सवाल किया कि आदिवासियों की हत्या कर क्या शांति स्थापित की जाएगी।