रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूँ।”
किंजरापु राममोहन नायडू का जन्म 18 दिसंबर 1987 को हुआ था। वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान में जून 2024 से 33वें नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। नायडू लोकसभा में श्रीकाकुलम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और 16वीं, 17वीं तथा 18वीं लोकसभा में चुने जा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2014 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी और फिर 2019 और 2024 में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के उम्मीदवार के रूप में पुनः चुने गए। वे टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं।