रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चावल कारोबारी रफीक मेमन (खाकू) के घर छापेमारी की है। यह कार्रवाई फर्जी बिलिंग और डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड) घोटाले से जुड़ी है।
बता दें कि, 9 दिसंबर को डीएमएफ घोटाले के मामले में ईडी ने कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर सहित 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चालान पेश किया था। इसमें 169 पन्नों पर प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन शामिल है। चालान में यह खुलासा हुआ है कि 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रुपए का घोटाला किया गया है।
ईडी की रिपोर्ट के आधार पर, ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने धारा 120 बी और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह पाया गया है कि कोरबा के डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ। टेंडरों के आवंटन में सरकारी अधिकारियों ने अवैध लाभ के लिए 40% कमीशन लिया, जबकि प्राइवेट कंपनियों के टेंडरों पर 15 से 20% कमीशन लिया गया।