कोरबा। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। यह हादसा सुबह 5 बजे डुमरकछार मार्ग पर हुआ, जब तेज गति से ओवरटेक के दौरान ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई।
घटना का विवरण
दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे। ओवरटेक करते समय ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई थे।
पुलिस और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं, ट्रेलर में फंसे ड्राइवर और हेल्पर की बॉडी को निकालने में घंटों का समय लगा। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला। पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज गति और लापरवाही बताई जा रही है। बार-बार हो रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने और स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की मांग की है।