छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज चेंबर कार्यालय, चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट में दोपहर 12 बजे आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश भर से 200 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में पिछली कार्यकारिणी समिति की कार्यवाही का पठन और अनुमोदन किया गया। लगभग 135 नए सदस्यता आवेदन पत्रों की जांच कर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा सदस्यों के नाम, स्थान, और प्रतिनिधियों में बदलाव, ₹10,000 से अधिक के खर्चों की स्वीकृति, व्यापार मेले और क्रिकेट मैच आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।

नई उद्योग नीति की जानकारी
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के डायरेक्टर इंडस्ट्रीज प्रभात मलिक ने नई उद्योग नीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्थायी पूंजी प्रोत्साहन, ब्याज सब्सिडी, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली और स्टाम्प ड्यूटी में छूट, मंडी शुल्क माफी, और परिवहन एवं पर्यावरण सब्सिडी जैसी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी।

महत्वपूर्ण बिंदु:

पिछड़े और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उद्योगों को अतिरिक्त लाभ।

महिलाओं, तृतीय लिंग के व्यक्तियों को विशेष प्रोत्साहन।

₹200 करोड़ से अधिक के निवेश पर अतिरिक्त 5% सब्सिडी।

चेंबर की भूमिका और विजन 2047
अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि यह नीति छत्तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा, “चेंबर अगली पीढ़ी के लिए स्टार्टअप्स और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को उद्योग और व्यापार का केंद्र बनाना है।”

व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा
ई-वे बिल और जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर चर्चा के दौरान, श्री पारवानी ने व्यापारियों को चेंबर की टेक्निकल टीम के सदस्य सी.ए. मुकेश मोटवानी से संपर्क करने का सुझाव दिया।

अन्य चर्चाएं और निर्णय

बैठक में राजनीतिक बंद और अन्य व्यापारिक मुद्दों पर सदस्यों के विचार लिए गए। चेंबर अध्यक्ष ने सुझावों को सुरक्षित रखते हुए नीतिगत निर्णयों पर सहमति बनाई।

महामंत्री अजय भसीन ने बैठक का संचालन करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक में राकेश ओचवानी, सुरिंदर सिंह, कपिल दोशी, विकास आहूजा, अश्विन गर्ग, कांति पटेल, मधु अरोरा, प्रार्थना भट्ट सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *