अंबिकापुर। जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की तांत्रिक क्रिया के दौरान मौत हो गई। युवक की संतान प्राप्ति की इच्छा थी, जिसके लिए उसने तांत्रिक के पास जाने का फैसला किया। तांत्रिक ने युवक को एक अनोखा और खतरनाक टोटका बताया — जिंदा चूजा निगलने का। युवक ने बिना किसी हिचकिचाहट के तांत्रिक की सलाह मानी और जिंदा चूजा निगल लिया।
यह अजीबोगरीब टोटका युवक के लिए घातक साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद उसकी अचानक मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाघ ने इस मौत के रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि जब मृतक आनंद यादव का गला खोला गया, तो एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। युवक के गले में जिंदा चूजे का शरीर पूरी तरह से यू शेप में फंसा हुआ था, जहां एक पैर श्वसन नली में और सिर आहार नली में अटका हुआ था।
डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि चूजा निगलने के बाद युवक का दम घुटने से उसकी मौत हुई। यह एक अत्यंत दुर्लभ और अद्भुत मामला था, जिसे मेडिकल अधिकारियों ने भी हैरान होकर देखा। डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि उनकी 15,000 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स में यह पहला मामला है, जिसमें इस तरह की विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा।