रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक संदेश लिखा।
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस के विजिटर्स बुक में लिखा, “आज प्रकृति की गोद में बसे बस्तर में राज्य और देश की सुरक्षा के लिए अमर शहीदों के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते जो आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर है। उनके बलिदान पर सतत नमन करता हूं।”
इसके साथ ही उन्होंने आज की तारीख डालकर अपने हस्ताक्षर किए।
बस्तर दौरे के दौरान अमित शाह ने नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र में शांति और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सुरक्षा बलों के साहसिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने इस मौके पर शहीदों के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और विकास योजनाओं का आकलन करने के उद्देश्य से हो रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास की स्थिति का जायजा लिया।
शहीद जवानों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
बस्तर में शहीद जवानों की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें अमित शाह ने स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की नीति और प्रतिबद्धता को दोहराया।