कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा हुआ। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को निष्क्रिय करने के दौरान बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। यह घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के हेटारकसा इलाके के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, पानीडोबीर कैंप से बीएसएफ के जवान नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान हेटारकसा इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी का पता चला। डिफ्यूज करने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हो गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को तत्काल कैंप में लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, जवान की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
यह घटना क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को दर्शाती है। सुरक्षाबल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर सतर्क हैं और इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्र में बढ़ती सतर्कता
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। बीएसएफ और पुलिस की टीमें मिलकर इलाके में गश्त बढ़ा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।