सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर-बलरामपुर मार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में एक ट्रक और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के अनुसार, ट्रक रामानुजनगंज से प्रतापपुर की दिशा में आ रहा था, जबकि पिकअप प्रतापपुर से बलरामपुर की ओर जा रही थी। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जब उनका आमना-सामना हुआ, और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिकअप में सवार चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर पाई गई, और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने इस हादसे के बाद मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के कारण प्रतापपुर-बलरामपुर मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया था।