बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा जंगल-पहाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त हो गई है। मारे गए नक्सली का नाम पांडू माड़वी है, जो गंगालूर एरिया कमेटी का प्लाटून डिप्टी कमांडर था और ग्राम मुनगा नयापारा का निवासी था।
घटना के बाद की सर्चिंग में मौके से एक 9 एमएम पिस्टल, एक टिफिन बम, एक कुकर बम, विस्फोटक पदार्थ और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई जा रही है। यह मुठभेड़ बीजापुर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त अभियान के दौरान हुई। थाना गंगालूर में मामला दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।