नपा अध्यक्ष पर आदिवासी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप, भाजपा नेता जायसवाल ने की एफआईआर की मांग

०  आदिवासी विरोधी कांग्रेसी नपा अध्यक्ष शीबू नायर की हो गिरफ्तारी : श्याम जायसवाल 
दल्लीराजहरा। भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है। शीबू नायर के खिलाफ आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम व घर पर बलात कब्जा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल जेल भेजा जाए।
भाजपा नेता श्याम जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा घर पर बलात कब्जा का शिकार फिर एक आदिवासी परिवार हुआ है। शीबू नायर द्वारा दबंगई व राजनीतिक पहुंच का लाभ उठाते हुए आदिवासी परिवार का शोषण एवं लगातार अत्याचार किया जा रहा है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि कांग्रेसी शीबू नायर के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी होकर पूरी लड़ाई लड़ेगी। व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए श्याम जायसवाल ने बताया कि बीएसपी का नियमित कर्मचारी रहे ग्राम झीकाटोला निवासी पंचूराम गावरे की मृत्यु लगभग तीन महीने पूर्व हो चुकी है। उनके परिवार जनों से पता चला है कि पंचूराम के नाम पर टाउनशिप में 6 नंबर स्कूल के पास बीएसपी का सिंगल क्वार्टर एलाट है। जिस पर कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा कब्जा कर लिया गया है। स्व पंचूराम के परिवार जनों ने कई बार मौखिक रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर से उक्त क्वार्टर वापस देने के लिए निवेदन किया परंतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा क्वार्टर को वापस करने से इंकार कर कहा जाता है कि उक्त क्वार्टर मेरा है। मैंने पंचूराम को 2028 तक का किराया दे दिया है और मैं यह क्वार्टर नहीं दूंगा तुम्हें जो करना है, कर लो। शीबू नायर द्वारा स्वर्गीय पंचूराम के परिवारजनों को यह क्वार्टर वापस नहीं करने के कारण बीएसपी द्वारा देहांत के बाद जो राशि उनके परिवार जनों को मिलनी है वह राशि तब तक मिलेगी जब तक कि पंचू राम के नाम पर आवंटित आवास बीएसपी को वापस नहीं कर दिया जाता। शीबू नायर द्वारा कब्जा जमाए रखने के कारण पंचू राम के परिजन आवास बीएसपी को हैंडओवर नहीं कर पा रहे हैं और उनका भुगतान रोक दिया गया है। पंचूराम के परिवार जनों के सामने काफी विकट आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्याम जायसवाल ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर राजहरा थाने व अनुसूचित जाति जनजाति विशेष थाना बालोद में शिबू नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिलवाया है। भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा इस प्रकार एक आदिवासी परिवार का शोषण करना काफी चिंता का विषय है। साथ इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। शीबू नायर पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने उचित कदम उठाए जाएंगे। श्याम जायसवाल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष पवन साहू व जिला कोषाध्य दिलीप शर्मा के माध्यम से पीड़ित परिवार को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के बालोद आगमन के दौरान उनसे मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत करा दिया है। जिसमें गृहमंत्री ने तत्काल सीएसपी चित्रा वर्मा को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *