बेमेतरा। जिले के नवागढ़ में एक प्रेमी जोड़े द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना नवागढ़ के वार्ड नंबर एक स्थित पुरानी मंडी के पास इमली के पेड़ के नीचे हुई, जहां लोगों ने सुबह-सुबह प्रेमी जोड़े के शव लटकते हुए देखे। यह दृश्य देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शवों का पंचनामा किया। मामले में पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटनाक्रम में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि आत्महत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा था। इसके बाद दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस दुखद कदम के पीछे क्या कारण थे।