दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में चेम्बर, कैट सी.जी.चेप्टर एवं अन्य व्यापार-उद्योग संघों के पदाधिकारी शामिल हुए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 11 मई 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में चेम्बर पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापार-उद्योग संघों के पदाधिकारियों तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे द्वारा पार्सल, माल यातायात से जुड़े विषयों पर बैठक हुई।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सात समीपवर्ती राज्यों से घिरा हुआ है एवं व्यापार के तौर पर छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है तथा बहुत बड़ा व्यापारिक केन्द्र बन चुका है।

श्री पारवानी ने आगे कहा कि रेल्वे स्टील, चांवल एवं सीमेंट आदि पर ज्यादा ध्यान दे रहा है जबकि यहां पर फल एवं सब्जियों का उत्पादन बहुतायत में हो रहा है जिसे हम काफी मात्रा में अन्य प्रदेशों में निर्यात कर रहे हैं रेल विभाग द्वारा इस संबंध में सर्वे करवाकर और अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिये जिससे छत्तीसगढ़ के बहुत सारे उत्पाद रेल्वे के माध्यम से अन्य राज्यों तक पहुंच सके जिससे रेल्वे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने रेल्वे ट्रिब्यूनल कोर्ट के संबंध में कहा कि ट्रिब्यूनल कोर्ट अभी भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ के छोटे व्यवसायी जैसे पान एवं फूल के व्यापार करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री जग्गी ने ट्रिब्यूनल कोर्ट को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थानांतरित किया जावे।

माल यातायात एवं पार्सल से जुड़े मुद्दों -विषयों पर व्यापार-उद्योग संघों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया ताकि रेलवे द्वारा जारी नवीन नीतियों का क्रियान्वयन एवं माल यातायात में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जा सके जिससे रेलवे द्वारा माल ढुलाई में बढ़ोतरी हो सके । बैठक के दौरान अनेक सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने रेलवे द्वारा नई रेलवे साइडिंग योजना गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के विषय पर प्रकाश डाला एवं विस्तृत चर्चा की तथा सभी पदाधिकारियों प्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव ने वाणिज्य एवं उद्योग जगत के सभी पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने एवं सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।

बैठक में डी.आर.एम. श्री श्यामसुंदर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. पी.सी.त्रिपाठी, सीनियर डी.सी.एम. डॉ. विपिन वैष्णव, असिस्टेन्ट डी.सी.एम. शंभू शाह एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष मिश्रा तथा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट सी.जी. चेप्टर अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मर्चेन्ट एसोसियेशन अध्यक्ष सतीश जैन, छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्यूफेक्चरर्स एसोसियेशन के सचिव अनिल अग्रवाल, कैट सी.जी. चेप्टर अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, अनिल अग्रवाल सचिव स्पंज आयरन एसोसियेशन, महेश कुमार कक्कड़, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ, प्रवीण अग्रवाल राइस मिलर एसोसिएशन, अजय अग्रवाल, आलू प्याज व्यापारी संघ, सतीश जैन, अध्यक्ष, व्यापारी संघ अनिल अग्रवाल महामंत्री सी जी आई एस आई एम ए, अमित अग्रवाल मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन मनोज कुमार गोयल, बालाजी प्लास्टो (प्लास्टिक मैन्यूफेक्चरर), संजय छेतीजा चावल एसोसिएशन, विवेक जग्गी (कोट परिवहन), निलिम्प अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, तिरुपति बालाजी खाद्य प्रा. लि. तिल्दा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *