दल्लीराजहरा। भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है। शिबू नायर के खिलाफ आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम व घर पर बलात कब्जा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शिबू नायर को जेल भेजा जाए। फिर एक बार शिबू नायर के द्वारा घर पर बलात कब्जा का शिकार इस बार एक आदिवासी परिवार हुआ है। शिबू नायर द्वारा दबंगई व राजनीतिक पहुंचकर लाभ उठाते हुए आदिवासी परिवार का शोषण एवं लगातार अत्याचार किया जा रहा है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि कांग्रेसी नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर के अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी होकर पूरी लड़ाई लड़ेगी। व पीड़ित परिवार को न्याय दिखाएगी पूरे मामले की संपूर्ण जानकारी देते हुए श्याम जायसवाल ने बताया की स्वर्गीय पंचूराम गावरे निवासी ग्राम झीकाटोला जो बीएसपी में नियमित कर्मचारियों के रूप में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु लगभग तीन महीने पूर्व हो चुकी है उनके परिवार जनों से मुझे पता चला कि स्वर्गीय पंचूराम के नाम पर टाउनशिप में 6 नंबर स्कूल के पास बीएसपी का सिंगल क्वार्टर एलाट है। जिसे कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर द्वारा कब्जा कर लिए गया है। स्व पंचूराम के परिवार जनों ने कई बार मौखिक रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर से उक्त क्वार्टर वापस देने के लिए निवेदन किया परंतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा क्वार्टर को वापस करने से इनकार कर कहा जाता है कि उक्त क्वार्टर मेरा है। मैंने पंचुराम को 2028 तक का किराया दे दिया है। और मैं वह क्वार्टर नहीं दूंगा तुम्हें जो करना है वह कर लो शिबू नायर द्वारा स्वर्गीय पंचूराम के परिवार जनों को इस क्वार्टर के वापस नहीं करने के कारण बीएसपी द्वारा देहांत के बाद जो राशि उनके परिवार जनों को मिलने थी वह राशि अब जब तक यह क्वार्टर बीएसपी को हैंडोवर नहीं कर दिया जाता तब तक बीएसपी द्वारा वह राशि उनके परिवार जनों को नहीं दी जाएगी इसके कारण स्वर्गीय मांडवी के परिवार जनों के सामने काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। श्याम जायसवाल ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर राजहरा थाने व अनुसूचित जाति / जनजाति विशेष थाना बालोद में शिबू नायर के खिलाफ FIR दर्ज करने आवेदन दिलवाया है। भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने कहा कि कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर द्वारा इस प्रकार एक आदिवासी परिवार का शोषण करना काफी चिंता का विषय है साथ इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। शिबू नायर पर तत्काल FIR दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए। शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने उचित कदम उठाए जाएंगे। श्याम जायसवाल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष पवन साहू व जिलाकोषाध्य दिलीप शर्मा के माध्यम से पीड़ित परिवार को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के बालोद आगमन के दौरान उनसे मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत करा दिया हैं। जिसमें गृहमंत्री ने तत्काल CSP चित्रा वर्मा को FIR दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं।