वन रक्षक भर्ती के दौरान युवक की मौत, फिजिकल टेस्ट में शामिल था महेंद्र कुमार कुरेटी

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक युवक की दुखद मौत हो गई है। यह घटना सोमवार सुबह नगर सैनिक ग्राउंड में हुई, जहां 200 मीटर दौड़ का टेस्ट चल रहा था। महेंद्र कुमार कुरेटी, जो कि चारामा के कोचवाही का निवासी था, इस टेस्ट में शामिल हुआ था। 50 मीटर दौड़ने के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांकेर टीआई मनीष नागर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 8 बजे की घटना के बाद उन्हें सूचना मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में वन रक्षक भर्ती के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। युवक की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट होना संभव होगा।

कांकेर जिले में चल रहे वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट की अवधि करीब 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें लगभग 25 हजार उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है। यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की भारी भीड़ जमा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस दुखद घटना को लेकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, और मृतक के परिवार को सांत्वना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *