राजेश मूणत ने 3 और वार्डों में शुरू कराए 1 करोड़ के विकास कार्य, आंगनबाड़ी भवन से पुलिया तक सुधार की पहल

रायपुर। पश्चिम के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए माधवराव सप्रे, स्वामी आत्मानंद, और शहीद चूड़ामणि नायक वार्डों में करीब 1 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू कराए हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, पुलिया और सीसी रोड जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया।

आंगनबाड़ी भवन का निर्माण

स्वामी आत्मानंद वार्ड में बच्चों की शिक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 लाख रुपये की लागत से एक आदर्श आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करना है।

सामुदायिक भवनों का विस्तार और मरम्मत

चूड़ामणि नायक वार्ड में डबरीपारा, वासुदेव पारा और भीम नगर के सामुदायिक भवनों की मरम्मत और विस्तार के लिए 25 लाख रुपये का फंड स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा, ठाकुर देव भवन का नया निर्माण और शीतला हनुमान सामुदायिक भवन की मरम्मत भी शामिल है।

पुलिया और सड़क निर्माण

स्वामी आत्मानंद वार्ड में मध्यम आकार की तीन पुलियाओं का निर्माण शुरू हुआ, जो अग्रोहा कॉलोनी, साईं मंदिर क्षेत्र और विप्र नगर के पास की कंक्रीट सड़कों के साथ बनाई जाएंगी। इन कार्यों पर कुल 51 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

लोगों से अपील और समयबद्ध कार्यों का वादा

कार्यक्रम के दौरान राजेश मूणत ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी कार्य निर्धारित समय और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से जनसुविधाओं से जुड़ी अपनी आवश्यकताओं को सीधे उनके पास पहुंचाने का अनुरोध किया, ताकि प्राथमिकता के आधार पर फंड का प्रबंध कर कार्य शुरू किया जा सके।

राजेश मूणत ने इन विकास कार्यों के लिए सीएम विष्णुदेव साय और निगम अधिकारियों का आभार जताया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने क्षेत्र के विकास के प्रति जनता की उम्मीदों को प्रकट किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *