जगदलपुर। नगर के मां दंतेश्वरी वार्ड में शिव मंदिर प्रांगण के सामने स्थित बोर फिर से खराब हो गया है, जिससे वार्डवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह बोर अक्सर खराब हो जाता है, और हर बार पुराने मोटर पंप को फिट कर दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों में वह भी खराब हो जाता है, जिससे पानी की सप्लाई बाधित होती है।
वार्डवासी इस लगातार हो रही समस्या से बहुत परेशान हैं। इस बार बोर की खराबी के कारण, वार्ड पार्षद ने नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर इसे ठीक कराने की कोशिशें तेज कर दी हैं। लेकिन पंप हाउस की स्थिति भी सही नहीं है, क्योंकि वह हमेशा खुला रहता है और कोई भी व्यक्ति मोटर को चालू कर देता है। इस कारण स्थिति और बिगड़ सकती है।
इस मामले में वार्डवासियों की परेशानी को देखते हुए पार्षद द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन यह समस्या स्थायी समाधान की मांग कर रही है। वार्डवासियों का कहना है कि पंप हाउस पर ताला लगाया जाए ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मोटर चालू न कर सके, और पानी की आपूर्ति समय पर और सही तरीके से हो सके। वार्डवासियों की परेशानी को लेकर पार्षद द्वारा नगर निगम से जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।