रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज राजीव भवन में अपने प्रभार के 11 जिलों के जिला प्रभारी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगरीय निकायों और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करना था। इसके अलावा संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियाँ भी साझा की गईं।
बैठक को संबोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि सभी नेताओं को अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां शीघ्र शुरू करनी चाहिए। उन्होंने ब्लॉक, जोन और सेक्टर स्तर पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए और जिलों तथा ब्लॉकों की मासिक बैठकों के निर्णयों की समीक्षा की। जांगिड़ ने संगठन के निचले स्तर को सक्रिय करने की भी आवश्यकता जताई और सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में निरंतर दौरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में रायपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, खैरागढ़, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, सारंगढ़ जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, अशोक राज आहूजा, दिनेश यदु, गिरीश दुबे, बंशी पटेल, विजय पांडे, रश्मि चंद्राकर, डॉ. करूणा कुर्रे, उधोराम वर्मा और हितेन्द्र ठाकुर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और संगठन को मजबूती से खड़ा करने की दिशा में काम शुरू करने की योजना बनाई है।