० नगर निगम प्रशासन शहर में जल्द छेड़ेगा अभियान
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने शहर के जनमानस एवं व्यापारियों से शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। स प्रतिबंधि पॉलिथीन की वजह से शहर के तालाब एवं नालियां प्रदूषित हो रही हैं। आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वाले एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों से जप्ती के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आयुक्त श्री साहू ने सभी से अपील की है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल न करें और निगम प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही आयुक्त श्री साहू ने जनता से अपील की है कि बाजार जाने से पूर्व थैले एवं कपड़े के बैंग का उपयोग करें, दुकानदार पेपर से बने कैरी बैग का इस्तेमाल करें और शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के ही पॉलिथीन का उपयोग दुकानदार करें। आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन की वजह से शहर के तालाब काफी प्रदूषित हो रहे हैं साथ ही शहर के सभी नालियां प्रतिबंधित पॉलिथीन की वजह से जाम हो रही हैं। पॉलिथीन को नष्ट नहीं किया जा सकता, जिससे हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है।आयुक्त ने प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई हेतु टीम का गठन कर जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।