रायपुर। रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
94 लाख की ठगी का मामला
देवेंद्र नगर निवासी प्रार्थी आशीष कृष्णानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 94 लाख रुपए ठग लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा गया। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी ने फर्जी फर्म और बैंक खाते का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान मुल्ला (42 वर्ष), निवासी काशीपुर, साउथ 24 परगना, वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। आरोपी ने 12वीं तक पढ़ाई की है और ठेकेदारी के साथ-साथ ठगी के लिए “भाई-भाई इंटरप्राइजेस” नाम की फर्जी फर्म बनाई थी।
प्रकरण की महत्वपूर्ण जानकारी
- आरोपी के खिलाफ 5 अलग-अलग राज्यों में ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।
- अब तक आरोपी के बैंक खाते में जमा 24 लाख रुपए होल्ड कर लिए गए हैं।
- आरोपी ने विभिन्न झूठे वादों के जरिए निवेशकों को ठगा।
साइबर थाना की सक्रियता
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि रेंज साइबर थाना रायपुर ठगी के ऐसे मामलों में साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए सतत कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में जांच प्रक्रिया को तेज कर ठगी के शेष पैसे वापस दिलाने का प्रयास जारी है।