राजीव मितान क्लब के नाम पर अपराधियों का पोषण कर रही थी भूपेश सरकार – शिवरतन शर्मा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर करारा प्रहार करते हुए राजीव युवा मितान क्लब के बहाने अपराध और नशाखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बघेल के उस बयान पर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव मितान क्लब के काम बंद होने के कारण अपराध बढ़े हैं। शर्मा ने इसे कांग्रेस की विफल नीतियों और अपराधियों को संरक्षण देने की स्वीकारोक्ति बताया।

शिवरतन शर्मा ने कहा, “भूपेश बघेल को तकलीफ इस बात की है कि राजीव मितान क्लब के नाम पर चल रहे संगठित गिरोहों और अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लग चुकी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस क्लब के जरिए अपराधियों को पालने-पोसने का काम किया, और अब बघेल का यह बयान भाजपा के आरोपों पर मुहर लगा रहा है।

कांग्रेस का ‘अपराध संरक्षण मॉडल’: भाजपा का दावा

शिवरतन शर्मा ने कहा कि “भाजपा तो पहले से ही कहती आ रही है कि हर अपराध में कांग्रेस के लोग शामिल हैं।” उन्होंने पूछा कि क्या बघेल स्वीकार कर रहे हैं कि राजीव मितान क्लब के लोग अपराधी थे? अगर नहीं, तो उन्हें अपने बयान पर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि “भूपेश राज में शराब माफिया से लेकर नशे के कारोबार तक सब फल-फूल रहा था। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी नकली शराब बेचकर लोगों की जान ली गई।” उन्होंने यह भी पूछा कि बघेल सरकार के समय में शराब के दो-दो काउंटर कौन चला रहा था और इसका पैसा कहां जा रहा था?

गौठानों और मितान क्लब पर भी गंभीर आरोप

शर्मा ने राजीव मितान क्लब और गौठानों को लेकर भी बघेल सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि गौठानों का उपयोग गायों के संरक्षण के बजाय शराब और नशे की महफिलें जमाने में किया गया। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “एक अवैध खनन के मामले में जब कार्रवाई की गई, तो कांग्रेस की एक महिला विधायक ने तहसीलदार को धमकाकर अपराधियों को बचाने का प्रयास किया।”

नशाखोरी और अपराध में वृद्धि पर कटाक्ष

शर्मा ने बघेल पर नशाखोरी और अपराध के मामलों को लेकर ढोंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गांजा, अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ी, जिससे प्रदेश के किशोर और युवा बर्बाद हो रहे थे। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अपराध और नशाखोरी ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह कांग्रेस के इस राजनीतिक और नैतिक पतन को समझें और इसके खिलाफ खड़े हों। “भूपेश बघेल की अपराध और नशाखोरी पर चिंता महज दिखावा है।” शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अपराधियों को संरक्षण देने और असंवैधानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *