रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पारागांव रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन में लिप्त चार चेन माउंटेन मशीनों को जब्त कर लिया गया है। यह मशीनें महानदी के सीने को चीरकर अवैध रूप से रेत निकालने में उपयोग हो रही थीं, जो कि खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की कड़ी निगरानी में पकड़ी गईं।
आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिससे रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन के रुख में स्पष्ट सख्ती का संदेश गया है। खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद, पारागांव में इन शक्तिशाली मशीनों का उपयोग नदी के पानी के बीच से रेत निकालने के लिए हो रहा था, जो नदी की प्राकृतिक धारा को नुकसान पहुँचा रहा था। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं के बीच हलचल मच गई है और वे अब प्रशासन के कड़े कदमों से चिंतित हैं।
प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ अपनी सक्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि की है, जो पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा प्रभावी नजर आ रही है। इस कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ा अंकुश लगाया गया है। आम जनता में प्रशासन की सख्त कार्यवाही की सराहना हो रही है, क्योंकि इससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो रहा है, बल्कि रेत माफियाओं की गतिविधियों पर भी रोक लगी है।