भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर। नेशनल हाइवे 43 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। हादसे में घायल दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है।

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए थे। रात को लौटते समय चंदरपुर के पास वाहन का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

मौके पर तीन की मौत
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी सुखलाल के अनुसार, हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। तेज आवाज सुनकर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी उलटी पड़ी थी और लोग अंदर फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *