न चबूतरा बना, न निर्मला घाट, हजम कर ली पूरी रकम, ग्राम पंचायत सांवरा में 15वें वित्त की राशि में खेल

बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत सांवरा के सचिव श्यामलाल कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने बाजार में चबूतरा बनाने के नाम पर 15वें वित्त आयोग से 49 हजार रुपये की राशि का आहरण किया, लेकिन स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ। वहीं, तालाब में निर्मला घाट बनाने के लिए गागड़ा कंस्ट्रक्शन को राशि का भुगतान किया गया है, लेकिन तालाब में कहीं भी निर्मला घाट का निर्माण नहीं दिख रहा है।

जब इस संदर्भ में ग्राम पंचायत के सरपंच रवि सिंह बघेल से सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा, “आप किस-किस काम को ढूंढ रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है। हम लोग गांव के हिसाब से काम कराते हैं और इसकी पूरी जानकारी जनपद पंचायत को दे देते हैं।”

वर्सन: 15वें वित्त में दखल नहीं
ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त की राशि से अपने तरीके से काम कराने का अधिकार है। इसमें जनपद पंचायत कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
– एसएस मंडावी, सीईओ, जनपद पंचायत बकावंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *