रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट हाईटेक नालंदा लाइब्रेरी के भूमिपूजन के साथ-साथ 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि भी ऑनलाइन जारी की और रायगढ़ में रिंग रोड बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ के मरीन ड्राइव क्षेत्र में बनने वाली नालंदा लाइब्रेरी का भूमिपूजन किया। इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी की लागत 42 करोड़ रुपये है और यह प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि नगर निगम और एनटीपीसी के बीच इस परियोजना के लिए 42 करोड़ 56 लाख रुपये का करार हुआ है। इस लाइब्रेरी में छात्रों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें 97 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से 67 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से 13 कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, उन्होंने रायगढ़ में रिंग रोड बनाने की घोषणा की, जिससे जिले की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के धान खरीदी निरीक्षण के फैसले का स्वागत करते हुए सरकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य विकास है।