धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। जिले  में एक व्यक्ति को धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जो नीले और सफेद रंग की शर्ट तथा नीले रंग की पैंट पहने हुए है, बिलाई माता मंदिर के पास गौशाला मैदान में चाकू लहराते हुए आम लोगों को धमका रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने अपनी पहचान अभय यादव (19 वर्ष), निवासी बांसपारा, दुर्गा मंदिर के पास, धमतरी के रूप में दी। आरोपी के पास से चाकू बरामद किया गया, जिसके बाद उसे गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि शहर में चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पूर्व में भी अपराध दर्ज है, जिसमें धारा 294, 323, 506, 24 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *