रायपुर। एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट और थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने दोपहिया वाहन से शहर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रायपुर के अलग-अलग स्थानों से करीब 11 मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीनने की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजादा अली ने अपनी मोटर सायकल से घुमकर राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया। शहजादा अली उर्फ भिण्डी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके कब्जे से 11 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना के बाद थाना खम्हारडीह में प्रार्थिया आरचा प्रवीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। टीम को शहजादा अली उर्फ भिण्डी के बारे में अहम जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई।
आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और बाकी घटनाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाने में लगी है।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, शंकर लाल ध्रुव और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।