पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने साय सरकार पर कड़ा हमला बोला कहा – साय सरकार में सभी व्यवस्था, अव्यवस्था में बदल चुकी है

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए विष्णुदेव सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विष्णुदेव सरकार के तहत राज्य में व्यवस्थाएं अव्यवस्था में बदल गई हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ किसी भी मरीज को नहीं मिल रहा है और एक साल से अस्पतालों का भुगतान नहीं किया गया है। बघेल ने कहा, “हमारी सरकार में 24 घंटे में अस्पतालों का भुगतान हो जाता था, लेकिन अब स्थिति खराब हो गई है।”

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों के बारे में बघेल ने कहा कि इन स्कूलों के लिए कोई बजट नहीं है और यहां तक कि चाक और डस्टर खरीदने के पैसे भी नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों को निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर किया गया था, उन्हें वापस निजी स्कूलों में भेज दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने धान खरीदी केंद्रों की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों को टोकन मिलने के बावजूद वे धान नहीं बेच पा रहे हैं, क्योंकि राइस मिलरों को एक साल से भुगतान नहीं किया गया है।

भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राजीव युवा मितान क्लब को भंग कर दिया, जिसके कारण युवा वर्ग बेरोजगार हो गया है। उन्होंने कहा कि गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित किया गया है, और वह इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें हर अवसर दिया है, चाहे वह पीसीसी अध्यक्ष बनाना हो, मुख्यमंत्री बनाना हो, या फिर चुनावों में जिम्मेदारी देना हो। उन्होंने कहा, “मैं क्यों असंतुष्ट रहूंगा? मुझे कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है।”

बघेल ने मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा में नेताओं की कमी हो गई है, जिसके कारण सरकार के वेतनभोगी सलाहकार बयान दे रहे हैं। “बीजेपी में तमाम बड़े नेता खाली बैठे हैं,” उन्होंने कहा, “प्रेम प्रकाश पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल सभी बिना काम के बैठे हैं।”

संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर बघेल ने कहा कि इस तरह के बयान किसी को प्रभावित नहीं कर रहे हैं। “वे कहते हैं तीन बच्चे पैदा करो, तो संघ में जिनकी शादी नहीं हुई है, उन्हें शादी कराओ और तीन बच्चे पैदा कराओ,” बघेल ने मजाक करते हुए कहा, “अभी बेरोजगारी की समस्या है, तो क्या करेंगे ज्यादा बच्चे पैदा करके?”

पूर्व मुख्यमंत्री ने विशेषर पटेल की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिसे रमन सरकार में हटाया गया था, उसे अब दोबारा अध्यक्ष बना दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेषर पटेल के कार्यकाल में सैकड़ों गायों की मौत हुई थी और गौशालाओं में अनुदान घोटाले का आरोप था।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के बारे में बघेल ने कहा कि भाजपा संविधान का सम्मान नहीं करती। उन्होंने कहा, “संविधान में है कि चुनाव छह महीने पहले कराए जा सकते हैं, लेकिन भाजपा असंवैधानिक अध्यादेश जारी कर चुनावों को टालने की कोशिश कर रही है। अब तक मतदाता सूची प्रकाशित नहीं हुई है, आरक्षण तय नहीं किया गया और महापौर के चुनाव के तरीके का भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *