कहां हैं न खाऊंगा, न खाने दूंगा का दंभ भरने वाले – हरीश कवासी

0 निविदा के पहले ही हो गया पुलों का निर्माण 

जगदलपुर। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा `न खाऊंगा ना खाने दूंगा’ कहने वालों की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सत्तापक्ष के नेता अपने चेहतों को काम दिलाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। सुकमा जिले के परिया और मुलेर में पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है लेकिन निविदा अभी बुलाई गई है। ये सब भाजपा की सरकार में संभव है। हमारी मांग है कि या तो निविदा रद्द की जाए या फिर अलग जगह निर्माण कार्य कराया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुकमा जिला भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। जिले के मुलेर व परिया में पुल निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई है। जबकि पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में निविदा अभी होना कई सवालों को जन्म देता है। क्योंकि बिना किसी आदेश के इंजीनियर ने कैसे लेआउट दे दिया। अगर इंजीनियर ने लेआउट नही दिया और देखरेख नही किया तो निर्माण कैसे हो गया? दरअसल ये सब सत्तापक्ष के नेताओं के कहने पर हुआ है। अब अधिकारी व नेता अपने ऐसे चेहते को काम देना चाह रहे हैं, जिसने पहले ही बिना अनुमति व निविदा के काम पूरा कर दिया है। हरीश कवासी ने दावा किया कि इस बात के उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। कवासी ने सवाल किया कि जो नेता कांग्रेस सरकार पर बिना सबूत आरोप लगाते थे, जो नेता वर्तमान में आश्रम व पोटा केबिन से वसूली कर रहे हैं, वो आज चुप क्यों हैं? हम लोग कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देंगे और समय रहते उचित कार्रवाई नही हुई तो संबंधित कार्यालय को घेरा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान राजू साहू, राजेश नारा, कोसाराम, समीर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *