रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनके इस दौरे से पहले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने शाह से तीन अहम सवाल किए हैं।
बैज ने सबसे पहले सवाल उठाया, “क्या अमित शाह अपने दौरे के दौरान सिर्फ मनपसंद ऐप लॉन्च करने आ रहे हैं?” इसके अलावा उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर भी सवाल किया, “क्या अमित शाह यह स्पष्ट करेंगे कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा?”
बैज ने यह भी पूछा, “क्या गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे? और क्या राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त किया जाएगा?”
इसके साथ ही बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका आरोप था कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान नहीं खरीदी जा रही है, और समर्थन मूल्य में धान की खरीदी नहीं हो रही है।
उन्होंने घोषणा की कि कल से वे धान खरीदी केंद्रों पर जाएंगे और किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बैज ने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए इस लड़ाई को हर हाल में जारी रखेगी।