रायपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और तीन बार के मंत्री राजेश मूणत ने खमतराई में स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 64 लाख रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस राशि से वीर शिवाजी वार्ड में सड़कें, नालियां और सामुदायिक भवन का विस्तार किया जाएगा। मूणत ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोग जल्द ही सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
इससे पहले, मूणत ने रायपुर पश्चिम के कई वार्डों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य शुरू किए हैं, जिसमें स्कूलों का जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव को उन्होंने फंड मंजूरी के लिए धन्यवाद दिया।
खमतराई के इस विकास कार्य में, मूणत ने सबसे पहले खमतराई बाजार के दोनों ओर चौड़ी नालियों के निर्माण के लिए 24 लाख रुपए की राशि मंजूर की। इसके अलावा, उन्होंने सामुदायिक भवन के दूसरे माले का निर्माण भी शुरू करवाया, जिसके लिए 10 लाख रुपए का फंड अलॉट किया गया। इसके साथ ही, वार्ड के नीम डबरी इलाके में कंक्रीट रोड और नालियों के लिए 17 लाख रुपए और साहूपारा इमली पेड़ के पास सीसी रोड तथा नाली के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का काम शुरू किया।
इस दौरान, मूणत ने निगम अधिकारियों और ठेकेदारों को समय सीमा और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
मूणत का संकल्प: रायपुर पश्चिम में सभी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार
विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए, राजेश मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विकास के हर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे रहे हैं ताकि रायपुर शहर का विकास और सुविधाएं लगातार बढ़ती रहें। मूणत ने कहा कि उनकी टीम हर वार्ड की जरूरतों का सर्वे करती रहती है और प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाते रहेंगे।