कोरबा। गेवरा पेंड्रा रेल विस्तार के कारण मड़वाढोढा के पास सड़क की स्थिति बिगड़ने से स्थानीय ग्रामीणों ने माकपा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और रेल विस्तार के कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रेल विस्तार के चलते मड़वाढोढा और पुरैना गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जिससे बरसात के दौरान सड़क पूरी तरह से बंद हो सकती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस खराब सड़क के कारण उनके गांवों का संपर्क अन्य स्थानों से टूट जाएगा और स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक मड़वाढोढा और पुरैना गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का मरम्मत नहीं किया जाएगा, तब तक वे रेल विस्तार के कार्य को नहीं होने देंगे।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। अब प्रशासन को यह देखना होगा कि इस मुद्दे का समाधान कैसे निकाला जाता है और रेल विस्तार के साथ सड़क की मरम्मत को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।