सरगुजा। जिले के कलेक्टर विलास भोस्कार ने एक अनोखे तरीके से किसान भेस में सीतापुर के पेटला धान समिति केंद्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण ने बिचौलियों के बीच हड़कंप मचा दिया, क्योंकि कलेक्टर ने किसानों के रूप में समिति केंद्रों पर हो रही समस्याओं की जानकारी ली और कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किसानों से वन टू वन चर्चा की, जिसमें उन्होंने समिति केंद्रों पर हो रही समस्याओं के बारे में पूछा और किसानों के सवालों का जवाब दिया। साथ ही, समिति प्रबंधकों को चेतावनी दी कि यदि काम में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, कलेक्टर ने सहकारी बैंक का भी निरीक्षण किया। किसानों के साथ बैंक में लाइन में लगकर पैसे निकाले और बैंकिंग व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस तरह के निरीक्षण से जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि बिचौलिए अब समिति केंद्रों में धान नहीं खपा पाएंगे।
कलेक्टर विलास भोस्कार और एसडीएम मोटरसाइकिल से पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे थे। किसान अपने बीच कलेक्टर को देखकर खुश हुए और उन्होंने अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया। इस तरह का निरीक्षण न केवल किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है, बल्कि बिचौलियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।